फॉक्सकॉन महाराष्ट्र में करेगी निवेश: देवेंद्र फडणवीस

Monday, Oct 31, 2016 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्लीः ताइवान की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी फॉक्सकॉन के महाराष्ट्र में निवेश से पीछे हटने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कंपनी ‘कहीं नहीं जा रही है’ और उसके द्वारा उठाए गए मुद्दों का जल्द समाधान ढूंढ लिया जाएगा। 

गौरतलब है कि फॉक्सकॉन का महाराष्ट्र में पांच अरब डॉलर निवेश का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने यहां अपने आवास ‘वर्षा’ पर पत्रकारों के साथ चर्चा में कहा, ‘फॉक्सकॉन ने जो मुद्दे उठाए हैं, वह केंद्र सरकार से संबंधित हैं। कंपनी यहां अपनी निर्माण लागत को चीन की लागत के बराबर रखना चाहती है।’

इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी फॉक्सकॉन भारत में अपनी विनिर्माण इकाई स्थापित करना चाहती है, क्योंकि चीन में श्रम लागत बढ़ी है और वह आईफोन विनिर्माण की लागत भी कम करना चाहती है। गौरतलब है कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उपयोक्ता देश है। फडणवीस ने कहा, ‘यह सही है कि परियोजना में देरी हुई है लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि फाक्सकॉन कहीं नहीं जा रही है।’

फडणवीस ने कहा कि उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से बात की है। इस दौरान यह विश्वास दिलाया गया कि केंद्र सरकार से संबंधित मुद्दों को जल्दी सुलझा लिया जाएगा।
 
 

Advertising