चार सप्ताह के बाद विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा

Saturday, Sep 01, 2018 - 11:44 AM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार 4 सप्ताह की गिरावट से उबरता हुआ 24 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 44.54 करोड़ डॉलर बढ़कर 401.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार,24 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 44.54 करोड़ डॉलर बढ़कर 401.29 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 17 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.32 करोड़ डॉलर घटकर 400.85 अरब डॉलर और 10 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.82 अरब डॉलर घटकर 400.88 अरब डॉलर रहा था। 

केंद्रीय बैंक ने बताया कि 24 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 38.66 करोड़ डॉलर बढ़कर 376.59 अरब डॉलर हो गई। इस दौरान स्वर्ण भंडार 3.57 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.45 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.46 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर की तेजी के साथ 1.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
 

jyoti choudhary

Advertising