चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 34,982 करोड़ रुपए बढ़ा, ITC टॉप गेनर

Sunday, Aug 19, 2018 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 34,982.23 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। आईटीसी सबसे अधिक लाभ में रही।

सप्ताह के दौरान जहां टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। इन 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,909.65 करोड़ रुपए घटा। 

इन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
सप्ताह के दौरान आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 11,062.56 करोड़ रुपए बढ़कर 3,83,522.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं इन्फोसिस की बाजार हैसियत 10,079.75 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,12,625.06 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर की 6,948.48 करोड़ रुपए बढ़कर 3,85,477.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इसी तरह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,891.44 करोड़ रुपए बढ़कर 7,70,251.90 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

6 कंपनियों का मार्केट कैप घटा
वहीं दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 15,504.38 करोड़ रुपए घटकर 3,18,387.95 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,231.45 करोड़ रुपए घटकर 5,63,000.81 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का 4,546.58 करोड़ रुपए घटकर 2,40,759 करोड़ रुपए रह गया। एसबीआई को सप्ताह के दौरान 2,186.53 करोड़ रुपए का मूल्यांकन का नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 2,69,522.54 करोड़ रुपए रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 348.57 करोड़ रुपए घटकर 7,62,704.47 करोड़ रुपए और मारुति का 92.14 करोड़ रुपए घटकर 2,76,351.90 करोड़ रुपए रह गया। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज,एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी,इन्फोसिस, मारुति, एसबीआई तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 78.65 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,947.88 अंक पर पहुंच गया। 

jyoti choudhary

Advertising