सेंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 84,433 करोड़ रुपए घटा

Sunday, Jul 28, 2019 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 84,432.80 करोड़ रुपए घट गया। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का भी बाजार पूंजीकरण कम हुआ। हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज हुई। इन छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 22,058.30 करोड़ रुपये बढ़ा, जो चार कंपनियों को हुए नुकसान की तुलना में कम है। 

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 26,900.6 करोड़ घटकर 6,22,401.90 करोड़ रुपए पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 23,360.6 करोड़ रुपए गिरकर 3,74,131.53 करोड़ रुपए पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 22,123.4 करोड़ रुपए गिरकर 7,69,627.33 करोड़ रुपए और एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 12,048.2 करोड़ रुपए कम होकर 3,05,667.95 करोड़ रुपए पर आ गया। वहीं दूसरी ओर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,951.35 करोड़ रुपए बढ़कर 7,91,302.89 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,484.66 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,68,125.39 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,487.11 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 3,31,749.04 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,138.61 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,88,522.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इनके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,266.41 करोड़ रुपए बढ़कर 3,74,651.29 करोड़ रुपए और इन्फोसिस की बाजार हैसियत 730.16 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 3,38,148.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। 

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस सबसे बड़ी कंपनी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बृहस्पतिवार को टीसीएस ने बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया और पुन: शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई। समीक्षाधीन सप्ताह में सेंसेक्स में 454.22 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 37,882.79 अंक पर बंद हुआ।

jyoti choudhary

Advertising