Fortis Healthcare का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 89% बढ़कर 254 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 01:37 PM (IST)

मुंबईः स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़कर 254.3 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 134.23 करोड़ रुपए रहा था। फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (एफएचएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आमदनी 1,928.26 करोड़ रुपए रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,679.68 करोड़ रुपए थी। 

कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका कुल खर्च बढ़कर 1,695.62 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,515.58 करोड़ रुपये था। फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशुतोष रघुवंशी ने कहा, ‘‘हमने तीसरी तिमाही में सकारात्मक गति जारी रखी है, जिसमें अस्पताल व्यवसाय ने हमारी एकीकृत आमदनी में लगभग 84 प्रतिशत का योगदान दिया है...।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News