पूर्व CEA सुब्रमण्यन ने जताई हैरानी, कहा- अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है, तो शेयर बाजार कैसे चढ़ रहा है

Friday, Dec 20, 2019 - 10:05 AM (IST)

अहमदाबादः पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने इस बात पर हैरानी जताई है कि शेयर बाजार कैसे चढ़ रहा है, जबकि देश की अर्थव्यवस्था लगातार नीचे जा रही है। सुब्रमण्यन ने कहा कि उनके लिए यह ‘पहेली' है कि शेयर बाजार कैसे चढ़ रहा है।

कई चीजें समझ से बाहर
नरेंद्र मोदी सरकार के पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यन ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस केंद्र के अर्थशास्त्र के बर्ताव पर पहली परियोजना से मुझे इस सवाल का जवाब मिल सकेगा कि कैसे अर्थव्यवस्था नीचे और नीचे और शेयर बाजार ऊपर और ऊपर जा रहा है।'' सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘यदि आप मेरे लिए इस पहेली को सुलझा सकते हैं तो मैं अमेरिका से सीधे यहां आऊंगा, इसके अलावा कई और चीजें मुझे समझ नहीं आती हैं जैसे भारत के वित्तीय बाजार।''

विकास दर गिरकर 4.5 फीसदी पर आई
सुब्रमण्यन ने हाल में कहा था कि भारत गहरी मंदी की ओर जा रहा है। गौरतलब है कि देश की विकास दर में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। चालू कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में विकास दर गिरकर 4.5 फीसदी पर आ गई, जो छह साल से अधिक का निचला स्तर है। पहली तिमाही में देश की विकास दर पांच फीसदी रही थी।

 

Supreet Kaur

Advertising