विदेशी निवेशकों ने जून में पूंजी बाजार में 11,132 करोड़ रुपए डाले

Sunday, Jun 16, 2019 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून महीने में अब तक घरेलू पूंजी बाजार में 11,132 करोड़ रुपए डाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार तीन से 14 जून के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 1,517.12 करोड़ रुपए तथा ऋण या बांड बाजार में 9,615.64 करोड़ रुपए डाले हैं। 

ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद बांड बाजार में प्रवाह मजबूत बना हुआ है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए में स्थिरता से ऋण खंड में प्रवाह बढ़ा है। इससे पहले एफपीआई ने मई में भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में शुद्ध रूप से 9,031.15 करोड़ रुपए, अप्रैल में 16,093 करोड़ रुपए, मार्च में 45,981 करोड़ रुपए और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

jyoti choudhary

Advertising