विदेशी निवेशकों ने अक्तूबर में शेयर बाजारों में किया 3,000 करोड़ रुपए का निवेश

Sunday, Nov 05, 2017 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार द्वारा सार्वजनिक बैंकों में अतिरिक्त पूंजी डालने के फैसले से उत्साहित विदेशी निवेशकों ने अक्तूबर महीने में शेयर बाजारों में 3,000  करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया। इससे पहले दो महीने वे बिकवाल रहे थे।

अगस्त व सितंबर के दो महीने में इन्होंने शेयर बाजारों से 24,000 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की थी। इससे पहले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) ने फरवरी तथा जुलाई के बीच इक्विटी में 59,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया था।   डिपाजिटरी आंकड़ों के अनुसार एफ.पी.आई. ने पिछले महीने शेयरों में 3,055 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। सरकार द्वारा सार्वजनिक बैंकों में अतिरिक्त पूंजी लगाने की घोषणा तक एफ.पी.आई. ने अक्तूबर में बिकवाली पर ही जोर दिया। हालांकि सरकार की इस घोषणा बाद रुख पलट गया। 

Advertising