विदेशी निवेशकों ने नवंबर में किया शेयरों में दो अरब डॉलर का निवेश

Sunday, Nov 19, 2017 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों में दो अरब डालर से अधिक का निवेश किया है। विश्लेषकों के अनुसार, सरकार द्वारा सार्वजनिक बैंकों में और पैसा डालने की योजना तथा वैश्विक धारणा में सुधार के चलते विदेशी निवेशकों (एफ.पी.आई.) ने शेयरों में निवेश बढ़ाया है। पिछले महीने शेयर बाजारों में 3,000 करोड़ रुपए से अधिक का शुद्ध निवेश किया गया था। इससे पहले के दो महीनों, अगस्त व सितंबर में एफपीआई ने 24,000 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की थी।

डिपाजिटरी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) ने 1-17 नवंबर के दौरान शेयरों में 14,348 करोड़ रुपए (2.2 अरब डालर) का निवेश किया। हालांकि इसी दौरान उन्होंने ऋण बाजार से 1,287 करोड़ रुपए की निकासी की। मॉर्निगस्टार इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इस निवेश के लिए हाल ही के कुछ सकारात्मक घटनाक्रम को श्रेय दिया जा सकता है। इसमें से एक सरकार द्वारा सार्वजनिक बैंकों में और पूंजी डालने का फैसला शामिल है।’’  उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के कारोबार सुगमता सूचकांक में भारत की रैंकिंग में सुधार से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। कुल मिलाकर एफ.पी.आई. ने इस साल अब तक शेयरों में 51,756 करोड़ रुपए का निवेश किया है। उन्होंने ऋण बाजारों में 1.45 लाख करोड़ रुपए डाले हैं। 

Advertising