भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों का रिकॉर्ड निवेश, FII निवेश दो दशक के उच्च स्तर पर पहुंचा

Wednesday, Mar 31, 2021 - 05:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः विदेशी निवेशकों ने कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया है। पिछले साल मार्च-अप्रैल 2020 के बाद कोरोना के कारण से दुनिया के ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई। ऐसे में विदेशी निवेशक जहां दूसरे देशों में निवेश करने से बच रहे थे, वहीं इन्होंने भारत में जमकर निवेश किया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत बाजार में रिकॉर्ड निवेश किया है। 

भारतीय इक्विटीज के मुख्य चालक एफआईआई ने वित्त वर्ष 2020-21 में शेयर बाजारों में 37 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया, जो पिछले दो दशकों में सबसे अधिक है। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार यह वित्त वर्ष 2012-13 के बाद शेयरों में सबसे अधिक निवेश है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मार्च में 22,300 करोड़ रुपए भारतीय इक्विटी में डाले जो कुल मिलाकर 38 बिलियन डॉलर हो गई। लगातार विदेशी निवेश के साथ वित्त वर्ष 2020-21 में बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने 70 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की। 

jyoti choudhary

Advertising