विदेशी निवेशकों का भारत पर बढ़ा भरोसा, जनवरी में अब तक FPI ने किया 3117 करोड़ का निवेश

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 09:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः लगातार तीन महीने की बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी में अब तक भारतीय बाजारों में 3,117 करोड़ रुपए डाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने 1 से 14 जनवरी के बीच शेयरों में 1,857 करोड़ रुपए और हाइब्रिड उत्पादों में 1,743 करोड़ रुपए डाले।

इसके साथ ही उन्होंने ऋण खंड से 482 करोड़ रुपये निकाले, जिससे शुद्ध निवेश 3,117 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले अक्टूबर 2021 से लगातार तीन महीने तक उन्होंने भारतीय बाजारों में शुद्ध बिकवाली की थी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा कि आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के अच्छे परिणाम आने से जनवरी में उनके शेयर बढ़े हैं। वित्त क्षेत्र में भी यही होने की उम्मीद है।

मॉर्निंग स्टार इंडिया में सहायक निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार को लेकर एफपीआई ने फिलहाल सतर्क रूख अपना रखा है। उन्होंने कहा कि ऋण खंड की बात करें तो एफपीआई भारतीय ऋण बाजार में काफी समय से उल्लेखनीय निवेश नहीं कर रहे हैं और यही चलन अभी भी जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News