विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटा, जून में अब तक FPI ने बाजार में डाले 13,424 करोड़ रुपए

Sunday, Jun 13, 2021 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 13,424 करोड़ रुपए डाले हैं। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के बीच अर्थव्यवस्था के जल्द खुलने की उम्मीद से भारतीय बाजारों के प्रति विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 11 जून के दौरान शेयरों में 15,520 करोड़ रुपए का निवेश किया। मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘पिछले दो सप्ताह के दौरान शेयरों में विदेशी निवेशकों के शुद्ध प्रवाह की वजह कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच अर्थव्यवस्था के जल्द खुलने की उम्मीद है।'' 

जून में एफपीआई ने ऋण या बांड बाजार से 2,096 करोड़ रुपए की निकासी की है। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 13,424 करोड़ रुपए रहा है। इससे पहले मई में एफपीआई ने भारतीय बाजारों से 2,666 करोड़ रुपए और अप्रैल में 9,435 करोड़ रुपए की निकासी की थी।  

jyoti choudhary

Advertising