5.65 अरब डॉलर बढ़कर 475.56 अरब डॉलर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

Saturday, Apr 04, 2020 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 मार्च को समाप्त सप्ताह में 5.65 अरब डॉलर बढ़कर 475.56 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। 

पिछले सप्ताह आई थी गिरावट
इससे पिछले यानी 20 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट आई थी। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसपंत्तियां बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। 20 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 11.98 अरब डॉलर घटकर 469.91 अरब डॉलर रह गया था। 

उस दौरान रुपए में गिरावट पर अंकुश के लिए रिजर्व बैंक डॉलर की आपूर्ति कर रहा था, जिससे मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी। इससे पहले 13 मार्च को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार 5.34 अरब डॉलर घटकर 481.89 अरब डॉलर पर आ गया था। छह माह में यह पहला मौका था जबकि विदेशी मुद्रा भंडार घटा था। 

छह मार्च को समाप्त सप्ताह में था सर्वकालिक उच्च स्तर पर
छह मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 27 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.56 अरब डॉलर बढ़कर 439.66 अरब डॉलर पर पहुंच गईं। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 3.03 अरब डॉलर बढ़कर 30.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

jyoti choudhary

Advertising