विदेशी मुद्रा भंडार में मामलूी वृद्धि, 393.734 अरब डॉलर पर पहुंचा

Saturday, Dec 15, 2018 - 12:16 PM (IST)

 

मुबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत सात दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.66 करोड़ डालर की मामूली वृद्धि के साथ 393.734 अरब डालर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 93.28 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.718 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 97 लाख डॉलर बढ़कर 368.497 अरब डॉलर हो गई।

डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा आस्तियों में मुद्रा भंडार में शामिल यूरो, पौंड और जापानी येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि अथवा गिरावट के प्रभाव भी शामिल हैं। इससे पूर्व 13 अप्रैल 2018 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 426.028 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। उसके बाद से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का रुख बना हुआ है और इसमें करीब 31 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है।

आंकड़े बताते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 21.150 अरब डॉलर पर अपरिर्वितत रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से विशेष निकासी अधिकार 25 लाख डॉलर बढ़कर 1.457 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि आईएमएफ में देश का आरक्षित मुद्राभंडार भी 44 लाख डॉलर बढ़कर 2.630 अरब डॉलर हो गया

Isha

Advertising