विदेशी मुद्रा भंडार 2.68 अरब डॉलर बढ़ा

Saturday, Jan 12, 2019 - 12:21 PM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 04 जनवरी को समाप्त सप्ताह में लगातार तीसरी साप्ताहिक तेजी दर्ज करता हुआ 2.68 अरब डॉलर बढ़कर 396.08 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 28 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 11.64 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.40 अरब डॉलर पर रहा था।

रिजर्व बैंक के आँकड़ों के अनुसार, 04जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.21 अरब डॉलर बढ़कर 370.29 अरब डॉलर पर रहा। स्वर्ण भंडार 46.55 करोड़ डॉलर बढ़कर 26.68 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि मामूली गिरावट लेकर 2.63 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार भी मामूली घटकर 1.46 अरब डॉलर पर रहा।

Isha

Advertising