तीसरे सप्ताह बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

Sunday, Feb 05, 2017 - 07:17 PM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ते हुए 27 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 78.27 करोड़ डॉलर के इजाफे के साथ 361.56 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 93.24 करोड़ डॉलर बढ़कर 360.78 अरब डॉलर रहा था। 

रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 27 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 77.69 करोड़ डॉलर बढ़कर 339.21 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इस दौरान स्वर्ण भंडार 18.58 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 36 लाख डॉलर तथा विशेष आहरण अधिकार 22 लाख डॉलर बढ़कर क्रमश: 2.32 अरब डॉलर तथा 1.44 अरब डॉलर पर रहे। 
 

Advertising