चौथे सप्ताह बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

Sunday, Aug 13, 2017 - 02:09 PM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ता हुआ चार अगस्त को समाप्त सप्ताह में 58.11 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 393.45 अरब डॉलर के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 28 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 1.54 अरब डॉलर बढ़कर 392.87 अरब डॉलर पर रहा था।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार चार अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 96.44 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 369.72 अरब डॉलर पर पहुँच गया। हालांकि, स्वर्ण भंडार 40.57 करोड़ डॉलर घटकर 19.94 अरब डॉलर रह गया। डॉलर बढ़कर 2.28 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 89 लाख डॉलर बढ़कर 1.50 अरब डॉलर पर पहुँच गया। 

Advertising