विदेशी मुद्रा भंडार में 1.43 अरब डॉलर की गिरावट

Saturday, May 12, 2018 - 10:04 AM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार मई को समाप्त सप्ताह में 1.426 अरब डॉलर घटकर 418.940 अरब डॉलर रह गया जिसका कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी आना है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी है। इसके अनुसार इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.216 अरब डॉलर घटकर 420.366 अरब डॉलर रह गया था।

इससे पूर्व 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 426.028 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। आठ सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही में देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर के स्तर को लांघने में कामयाब रहा थ्रा। लेकिन उसके बाद में इसमें उतार चढ़ाव रहा है। समीक्षाघीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.560 अरब डॉलर घटकर 393.716 अरब डॉलर रह गया। अमेरिकी डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले एफसीए में मुद्रा भंडार में रखे गये यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं की तेजी अथवा अवमूल्यन के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

रिजर्व बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 15.07 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.661 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 71 लाख डॉलर घटकर 1.515 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ने बताया कि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 97 लाख डॉलर घटकर 2.046 अरब डॉलर रह गया। 

Supreet Kaur

Advertising