विदेशी मुद्रा भंडार 2.4 अरब डॉलर घटकर 560 अरब डॉलर पर
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 01:09 PM (IST)

मुंबईः विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतररष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में भारी कमी आने से 10 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.4 अरब डॉलर घटकर 560 अरब डॉलर रह गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 1.5 अरब डॉलर बढ़कर 562.4 अरब डॉलर पर रहा था।
रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 10 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.22 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 494.9 अरब डॉलर रह गयी। इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार में 11 करोड़ डॉलर की कमी हुई और यह गिरकर 41.9 अरब डॉलर पर आ गया।
आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 5.3 करोड़ डॉलर की कमी हुई और यह घटकर 18.1 अरब डॉलर रह गया। इस अवधि में अंतररष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.1 लाख डॉलर कम होकर 5.1 अरब डॉलर पर आ गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

UP civic elections: निकाय चुनाव को लेकर बसपा की बैठक आज, मायावती करेंगी संबोधित...75 जिलों के जिला अध्यक्ष होंगे शामिल

पानी की बचत करने से भी आती है खुशहाली

NMACC Day 2: पति निक के साथ प्रियंका चोपड़ा ने ली Grand Entry, हाथों में हाथ डाले नजर आया कपल

Vamana Dwadashi: वामन द्वादशी की कथा के साथ पढ़ें, पूजा विधि