विदेशी मुद्रा भंडार 61.39 करोड़ डॉलर घटकर 393.12 अरब डॉलर पर

Saturday, Dec 22, 2018 - 01:36 PM (IST)

 

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 61.39 करोड़ डॉलर घटकर 393.12 अरब डॉलर पर आ गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां घटने से विदेशी मुद्रा भंडार घटा है। इससे पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.66 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.73 अरब डॉलर रहा था।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 63.16 करोड़ डॉलर घटकर 367.86 अरब डॉलर रह गईं। विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा 13 अप्रैल, 2018 को 426.02 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार 3.72 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.18 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Isha

Advertising