चार माह में विदेशी मुद्रा भंडार में 25.147 अरब डॉलर की कमी

Saturday, Aug 18, 2018 - 08:50 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल से 10 अगस्त के बीच करीब चार माह में 25.15 अरब डॉलर घट चुका है। इस साल की शुरूआत से रुपए की विनिमय दर में आती गिरावट के कारण रिजर्व बैंक ने घरेलु मुद्रा को मजबूती प्रदान के लिए डॉलर की बिकवाली की जिससे विदेशी मुद्रा भंडार घटा है।

रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल 2018 को समाप्त सप्ताह में रिकार्ड 426.028 अरब डॉलर पर पहुंच गया था जो 10 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान एक समय 400.88 अरब डॉलर तक गिर गया था। हालांकि, आधिकारिक रूप से आरबीआई रुपए को किसी निश्चित स्तर पर बनाए रखने को प्रतिबद्ध नहीं है लेकिन मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट से साफ है कि केंद्रीय बैंक घरेलू मुद्रा को संबल प्रदान करने के लिए डॉलर की बिकवाली कर रहा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 70.15 के ऐतिहासिक रूप से न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। मुद्रा बाजार आज पारसी नववर्ष के कारण बंद रहा। आरबीआई के आंकड़े के अनुसार पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.489 अरब डॉलर घठटकर 402.70 अरब डॉलर रह गया। हालांकि 10 अगस्त को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार 14.56 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.69 अरब डॉलर रहा।   

Supreet Kaur

Advertising