विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 404 अरब डॉलर पर

Saturday, Aug 04, 2018 - 09:40 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः विदेशी मुद्रा संपत्तियां कम होने से विदेशी मुद्रा भंडार 27 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 95.09 करोड़ डॉलर कम होकर 404.19 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक ने कहा कि इससे पूर्व सप्ताह में भंडार मामूली 6.77 करोड़ डॉलर बढ़कर 405.14 अरब डॉलर था।

विदेशी मुद्रा भंडार अधिक होना अर्थव्यवस्था की सेहत को बताता है क्योंकि यह सीधे तौर पर आयात को कवर करता है। जितने समय तक आयात कवर होता है, अर्थव्यवस्था की बाह्य स्थिति उतनी ही मजबूत समझी जाती है।

उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल 2018 को विदेशी मुद्रा भंडार 426.03 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। कुल 400 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार का स्तर पहली बार आठ सितंबर 2017 को हासिल किया गया था। लेकिन उसके बाद से इसमें उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़े के अनुसार आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा संपत्तियां 1.01 अरब डॉलर घटकर 379.04 अरब डॉलर रही। विदेशी मुद्रा भंडार का यह प्रमुख हिस्सा है। रिजर्व बैंक के मुताबिक आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार 6.11 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.20 अरब डॉलर रहा।  

Supreet Kaur

Advertising