लगातार दूसरे सप्ताह की बढ़त लेकर विदेशी मुद्रा भंडार का नया रिकार्ड

Friday, Jul 28, 2017 - 06:22 PM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह की बढ़त बनाता हुआ 21 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 2.27 अरब डॉलर अधिक 391.33 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 2.68 अरब डॉलर बढ़कर 389.06 अरब डॉलर के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 2.23 अरब डॉलर की बड़ी बढ़ोतरी के कारण विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है।

गत 21 जुलाई को विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 367.14 अरब डॉलर पर रही। स्वर्ण भंडार 20.35 अरब डॉलर पर लगभग स्थिर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि दो करोड़ डॉलर बढ़कर 2.34 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार एक करोड़ डॉलर बढ़कर 1.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Advertising