विदेशी मुद्रा भंडार 13 महीने अधिक के उच्चतम स्तर पर

Saturday, Jun 15, 2019 - 08:11 AM (IST)

मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 जून को समाप्त सप्ताह में 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 13 महीने से अधिक के उच्चतम स्तर 423.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 31 मई को समाप्त सप्ताह में यह 1.87 अरब डॉलर बढ़कर 421.86 अरब डॉलर रहा था। पिछले वर्ष 20 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 423.58 अरब डॉलर पर रहा था। रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सात जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.66 अरब डॉलर बढ़कर 395.80 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

इस दौरान स्वर्ण भंडार 22.95 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतर्रष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.34 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 61 लाख डॉलर बढ़कर एक अरब 44 करोड़ 91 लाख डॉलर पर रहा।

Seema Sharma

Advertising