विदेशी मुद्रा भंडार फि‍र पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Saturday, Sep 02, 2017 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्‍लीः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.148 अरब डॉलर बढ़कर 394.55 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया, जो 25,274.3 अरब रुपए के बराबर है। इस वृद्धि का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में पर्याप्त तेजी आना है। इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21.11 करोड़ डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 393.401 अरब डॉलर रह गया था। इससे पूर्व के सप्ताह में मुद्राभंडार 393.612 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाघीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.142 अरब डॉलर बढ़कर 370.833 अरब डॉलर हो गईं, जो 23,754.7 अरब रुपए के बराबर है।

अमेरिकी डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले एफसीए में मुद्राभंडार में रखे गए यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमरीका मुद्राओं की तेजी-मंदी के प्रभावों को शामिल किया जाता है। स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.943 अरब डॉलर पर अपरिवर्तति बना रहा, जो 1,277.9 अरब रुपए के बराबर है। रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) में विशेष निकासी अधिकार (एस.डी.आर.) 23 लाख डॉलर बढ़कर 1.499 अरब डॉलर हो गया, जो 96.1 अरब रुपए के बराबर है। केंद्रीय बैंक कहा है कि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 36 लाख डॉलर बढ़कर 2,273 अरब डॉलर हो गया, जो 145.6 अरब रुपए के बराबर है।

Advertising