विदेशी मुद्रा भंडार समाप्त सप्ताह में 5.14 अरब डॉलर घटा

Saturday, Oct 20, 2018 - 08:43 AM (IST)

मुंबईः रुपए की विनिमय दर में भारी अस्थिरता को थामने के रिजर्व बैंक के प्रयासों के बीच 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.143 अरब डॉलर घटकर 394.465 अरब डॉलर रह गया। हाल के दशकों में किसी एक सप्ताह में यह सबसे बड़ी गिरावट है। पिछले सप्ताह मुद्रा भंडार 91.58 करोड़ डॉलर घटकर 399.609 अरब डॉलर पर आ गया था।

रुपए में गिरावट को थामने के लिये केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 40 अरब डॉलर डाल चुका है। डॉलर के मुकाबले रुपया जनवरी से 16 प्रतिशत लुढ़क गया है और पिछले सप्ताह 74.43 पर आ गया है। शुक्रवार को रुपया 73.32 पर बंद हुआ। आरबीआई के आंकड़े के अनुसार आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.232 अरब डॉलर घटकर 369.99 अरब डॉलर रहा।

विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.028 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। उसके बाद से इसमें 31 अरब डॉलर की कमी आयी है। स्वर्ण भंडार 7.14 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.52 अरब डॉलर पहुंच गया। 
 

Supreet Kaur

Advertising