विदेशी मुद्रा भंडार 19 सप्ताह के निचले स्तर पर

Monday, Dec 12, 2016 - 11:20 AM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह गिरते हुये 02 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 19 सप्ताह के निचले स्तर 363.87 अरब डॉलर पर आ गया। आलोच्य सप्ताह में इसमें 1.43 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई। विदेशी मुद्रा भंडार का इससे कम स्तर इस साल 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह में दर्ज किया गया था जब यह 362.69 अरब डॉलर पर रहा था। गत 25 नवंबर को समाप्त सप्ताह में यह 19.38 करोड़ डॉलर घटकर 365.31 अरब डॉलर पर था। 

रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 02 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 95.79 करोड़ डॉलर की गिरावट देखी गई तथा सप्ताहांत पर यह 340.13 अरब डॉलर पर रह गया। स्वर्ण भंडार में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। यह 47.79 करोड़ डॉलर घटकर 19.98 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 28 लाख डॉलर बढ़कर 2.32 अरब डॉलर तथा विशेष आहरण अधिकार 17 लाख डॉलर बढ़कर 1.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 

Advertising