अब अपराधियों की खैर नहीं, US पुलिस के लिए हाइब्रिड कारें बनाएगी Ford

Tuesday, Apr 11, 2017 - 04:40 PM (IST)

वाशिंगटनः फोर्ड अमरीकी पुलिस के लिए गैस और बिजली पर चलने वाली फ्यूल एफिशिएंट कारें बनाएगी। अमरीकी पुलिस सबसे ज्यादा फोर्ड के बनाए वाहनों को प्रयाग करती है। अब कंपनी पुलिस को फ्यूजन​ मिडसाइज सेडान का हाइब्रिड वर्जन सौंपेगी।

मददगार साबित होगी कार
यह नई कार 2 लीटर 4 सिलेंडर इंजन से लैस होगी। इस कार में 1.4 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल होगा और यह प्रति गैलन गैस में 38 मील तक का सफर तय कर सकेगी। हालांकि, यह अमरीकी पुलिस की मौजूदा टॉरस कारों के ​मुकाबले कम रफ्तार वाली होंगी लेकिन फिर भी कंपनी को भरोसा है कि इनका परफॉर्मेंस अन्य सभी पैमानों के हिसाब से काफी बेहतर रहने वाला है। अमरीकी पुलिस का भरोसा जीतने के लिए इसकी स्पीड, हैंडलिंग, ब्रेकिंग, टॉप स्पीड आदि पैमानों पर टेस्टिंग की जाएगी। यह कार पुलिस को उनकी कठिन ड्यूटी के दौरान काफी मददगार होगी, ऐसा कंपनी का दावा है।

Advertising