फोर्ड ने 52,600 ट्रक वापस मंगवाए

Sunday, Apr 02, 2017 - 03:26 PM (IST)

वाशिंगटन : गाड़ी को पार्क करने के बावजूद उसके चलने की शिकायत को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अमेरिका और कनाडा में बेचे गए अपने 52,600 एफ-250 ट्रकों को वापस मंगाया है। अमेरिका की दूसरी बड़ी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड द्वारा गत सप्ताह वाहन वापस मंगाने की यह तीसरी घटना है। कंपनी ने बताया कि वाहनों को वापस मंगाने की यह ताजा घटना 2017 मॉडल की एफ-250 ट्रकों से जुड़ी है। अमेरिका में केनटकी के लुईसविले स्थित ट्रक प्लांट में बने इन ट्रकों में 6.2 लीट की गैसोलीन इंजन है। दरअसल ड्राइवर द्वारा एफ-250 के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लीवर को पार्क पोजिशन में करने के बाद भी यह ट्रक चलता है।

कंपनी का कहना है कि उसे अब तक इस खराबी के कारण हुए किसी हादसे की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले गत बुधवार को कंपनी को उत्तर अमेरिका में बेचे गये 2,11,000 वाहनों को दरवाजा न खुलने की शिकायत के कारण वापस मंगाना पड़ा था। इसके अलावा फोर्ड को इंजन में आग लगने की आशंका के कारण लगभग 2,30,000 वाहनों को वापस मंगाना पडा था। फोर्ड के अनुसार इंजन में आग लगने की घटना के कारण 29 हादसे हुए लेकिन इन दुर्घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। इंजन में आग लगने की आशंका के कारण कंपनी ने 1.6 लीटर टर्बोचाज्र्ड इंजन वाले इस्केप एसयूवी, फिएस्टा एसटी सब-कॉम्पैक्ट्स फ्यूजन मिडसाइज कार्स और ट्रांसिट कन्नेक्ट वैंस को वापस मंगाया। वर्ष 2014 से फोर्ड ने वाहन के दरवाजे से जुड़ी शिकायतों के कारण अब तक छह घोषणायें करके करीब 40 लाख वाहनों को वापस मंगाया है।

Advertising