निर्यात में मारुति को पछाड़कर फोर्ड दूसरे नंबर पर

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2016 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः कारों तथा एसयूवी समेत यात्री वाहनों के निर्यात में अमरीकी कम्पनी फोर्ड की भारतीय इकाई फोर्ड इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू कम्पनी मारुति सुजुकी को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।  

 

यात्री वाहनों में कार, वैन तथा उपयोगी वाहन आते हैं। अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) इकोस्पोर्ट्स की विदेशों में बढ़ती मांग तथा मारुति के निर्यात में लगातार तीसरे महीने आई गिरावट के दम पर अप्रैल-जून की तिमाही में फोर्ड दूसरे स्थान पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा। इससे पहले वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 में मारुति दूसरे स्थान पर रही थी।  

 

निर्यात में लगातार गिरावट के बावजूद हुंडई शीर्ष पर बनी हुई है। आलोच्य तिमाही में उसका निर्यात 9.03 प्रतिशत घटकर 39,781 इकाई रहा। निर्यात में उसकी हिस्सेदारी 25.05 प्रतिशत पर रही। वित्त वर्ष 2014-15 में उसका निर्यात 18.02 प्रतिशत तथा गत वित्त वर्ष 15.17 प्रतिशत घटा था। फोर्ड का निर्यात 30 जून को समाप्त तिमाही में 60.83 प्रतिशत बढ़कर 31,723 इकाई पर पहुंच गया। इससे पहले 2014-15 में उसका निर्यात 69.84 प्रतिशत तथा 2015-16 में 35.86 प्रतिशत बढ़ा था। वहीं मारुति का निर्यात वित्त वर्ष 2014-15 में 20.08 प्रतिशत तथा 2015-16 में 1.76 प्रतिशत बढऩे के बाद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 27.74 प्रतिशत घटकर 25,749 इकाई रह गया। 

 

खास बात यह है कि तिमाही के तीनों महीने में उसके निर्यात में कमी आई है। अप्रैल में इसमें 14.22 प्रतिशत, मई में 21.16 प्रतिशत तथा जून में 46.81 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जून की गिरावट में कुछ हद तक 6 दिन तक उत्पादन बंद रहने का भी असर रहा। कम्पनी के एक आपूर्तिकर्ता के मानेसर स्थित संयंत्र में आग लगने से कंपनी में 06 से 11 जून तक उत्पादन स्थगित रहा। तिमाही के दौरान सबसे ज्यादा निर्यात किया जाने वाला यात्री वाहन फोर्ड इकोस्पोर्ट्स रहा। पिछले साल अप्रैल-जून की तिमाही के 13,600 से बढ़कर इसका निर्यात 20,778 पर पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News