फोर्ड इंडिया ने रिकॉल की 39,315 कारें

Saturday, Jun 24, 2017 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्लीः फोर्ड इंडिया ने करीब 40 हजार फिएस्टा क्लासिक और पुरानी फिगो कारें रिकॉल की है। इन कारों की पावर स्टेरिंग होज में गड़बड़ी है। ये कारें 2004 से 2012 के बीच चेन्नई प्लांट में बनाई गई थीं। कंपनी ने कहा है सभी प्रभावित कारों में कंपनी ये होज रिप्लेस करेगी।
 

कंपनी ने साउथ अफ्रीका में भी 16 हजार कारें आग से खतरे को लेकर रिकॉल की हैं। इससे पहले 2013 में कंपनी गड़बड़ियों के कारण इन्हीं दोनों कारों की 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट रिकॉल कर चुकी है। पिछले साल भी कंपनी ने नई हैचबैक फिगो और फिगो एस्पायर की 42 हजार से ज्यादा कारें रिकॉल की थी। पिछले साल ही कंपनी ने इकोस्पोर्ट की 16 हजार से ज्यादा एस.यू.वी. रिकॉल की थी।

Advertising