17 महीने बाद पहली बार रुपए ने 65 के स्तर को तोड़ा

Wednesday, Mar 29, 2017 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्लीः बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसा मजबूत होकर पहली बार 65 के स्तर को पार करते हुए 64.95 पर पहुंच गया।   बढ़त के साथ स्टॉक मार्कीट के खुलने और विदेशी निवेशकों का घरेलू मार्कीट में निवेश बढ़ने से रुपए में मजबूती आई है।

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 65.10 के स्तर पर खुला। डॉलर में 4 महीने के निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है। इस वजह से रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। मंगलवार को गुड़ी पड़वा के मौके पर रुपए में कारोबार बंद था।सोमवार को रुपए में शानदार तेजी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले 38 पैसे चढ़कर डेढ़ साल की नई उंचाई 65.04 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

Advertising