फूडपांडा की भारतीय इकाई का अधिग्रहण करेगी ओला

Tuesday, Dec 19, 2017 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः एप के जरिए कैब बुकिंग सेवा देने वाली ओला ने आज कहा कि वह जर्मनी के डिलिवरी हीरो ग्रुप से फूडपांडा के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण शेयरों के बदले किया जाएगा। साफ्टबैंक द्वारा सर्मिथत इस कंपनी ने फूडपांडा इंडिया के कारोबार में 20 करोड़ डालर के निवेश की प्रतिबद्धता भी जताई है। किसी भारतीय आनलाइन फूड आर्डरिंग कंपनी में यह अपनी तरह का सबसे बड़ निवेश होगा।  बयान के अनुसार इस सौदे के तहत फूडपांडा के भारतीय कारोबार को ओला को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ओला इस सौदे में शेयर जारी करेगी हालांकि उसने यह नहीं बताया है कि सौदे में वह कितने शेयर जारी करेगी।

उल्लेखनीय है कि 2014 में ओला ने ओला कैफे के साथ घरों में भोजन पहुंचाने का काम शुरू किया था जिसे बाद में बंद कर दिया गया ।  भारत में इस खंड में जोमाटो, स्विगी व उबरईट्स में पहले कड़ी प्रतिस्पर्धा है। फूडपांडा के प्लेटफार्म पर 100 भारतीय शहरों के 15,000 से अधिक रेस्त्रां हैं। कंपनी ने 2016-17 में 62.16 करोड़ रुपए का कारोबार किया। 


 

Advertising