खाद्य सचिव ने कल्याणकारी योजनाओं के जरिये गरीबों को खाद्यान्न वितरण पर जोर दिया

Thursday, Jan 07, 2021 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्लीः खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बुधवार को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सभी सामाजिक कल्याण योजनाओं के माध्यम से गरीबों को खाद्यान्न वितरण सुचारू रूप से करने पर जोर दिया है। एक सरकारी बयान में पांडे के हवाले से कहा गया है, ‘‘केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं के बीच तालमेल कायम करें और खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया को आसान और सरल तरीके से गरीबों और जरूरतमंदों तक सुलभ करें।'' 

सचिव, नागपुर डिवीजन के खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण विभाग तथा आपूर्ति अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। पांडे ने अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले लाभार्थियों के साथ आयुष्मान भारत, मनरेगा और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं को जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग को गरीबों और जरूरतमंद परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल करके खाद्यान्न वितरण की सुविधा प्रदान करने के लिए काम करना चाहिए।
 

jyoti choudhary

Advertising