ई-कॉमर्स क्षेत्र में मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी में है डाबर

Wednesday, Jun 08, 2016 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू एफएमसीजी क्षेत्र की कम्पनी डाबर देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र में तेजी से पैर पसारने की तैयारी में है। कम्पनी का इरादा तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र की क्षमता का दोहन करने का है। 

कम्पनी न्यूयू के माध्यम से ऑनलाइन कॉस्मेटिक्स तथा सौंदर्य उत्पाद बाजार में उतरी है। इसका संचालन उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एचएंडबी स्टोर्स द्वारा किया जाता है। इसके अलावा कम्पनी एक अन्य मंच डाबरयूवेदा.काम पर भी काम कर रही है जिससे ई-कामर्स क्षेत्र में उपस्थिति बढ़ा सके।   

डाबर इंडिया के मुख्य वित्त अधिकारी ललित मलिक ने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि ई-कॉमर्स क्षेत्र तेजी से विस्तार करेगा। इसकी वजह प्रौद्योगिकी विकास तथा मोबाइल फोन की पहुंच बढऩा है। ई-कामर्स क्षेत्र में काफी बड़ा अवसर उपलब्ध होगा। हमारा मानना है कि मध्यम तथा दीर्घावधि परिदृश्य में यह और विस्तार करेगा।’’ इस क्षेत्र में डाबर की गतिविधियों के बारे में मलिक ने कहा, ‘‘फिलहाल ऑनलाइन बिक्री का योगदान काफी छोटा है। हमारे पास पहले से न्यूयू चैनल है। इसके अलावा हम नए प्लेटफार्म डाबरयूवेदॅकाम पर भी काम कर रहे हैं।’’  

Advertising