वित्त मंत्री ने 2026-27 के बजट को लेकर बुनियादी ढांचा, ऊर्जा विशेषज्ञों के साथ की बैठक

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारियों के सिलसिले में शुक्रवार को बुनियादी ढांचा और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों से उनके विचार जानने के लिए बैठक की। इस बैठक में एफकॉन्स के प्रबंध निदेशक, एस. परमशिवन , शापूरजी पलोनजी इंफ्रास्ट्रक्चर कैपिटल के निदेशक मनीष त्रिपाठी, जीएमआर ग्रुप के उप प्रबंध निदेशक के. नारायण राव, जेएम बैक्सी ग्रुप के निदेशक संदीप वाधवा और इंफ्राविजन फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जगन शाह सहित अन्य लोग शामिल हुए।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी में कहा, "केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (शुक्रवार) नई दिल्ली में आगामी बजट 2026-27 के संदर्भ में बुनियादी ढांचा और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ 11वीं पूर्व-बजट परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बिजली मंत्रालय, नौवहन मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी मौजूद थे।" 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News