फ्लिपकार्ट अब देश के लगभग सभी पिनकोड पर करेगी बड़े एप्लायंसेस की डिलीवरी

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 12:35 AM (IST)

नई दिल्लीः ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि उसने बड़े एप्लायंसेस (फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन इत्यादि) के लिए डिलीवरी नेटवर्क का दायरा 80 फीसदी तक बढ़ा दिया है ताकि देश के लगभग सभी पिनकोड को कवर किया जा सके। कंपनी ने 29 सितंबर से शुरू होने वाले अपने बिक्री अभियान ‘बिग बिलियन डेज सेल' से पहले यह घोषणा की है।
PunjabKesari
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय यादव ने रविवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने डिलीवरी दायरे में 80 प्रतिशत तक वृद्धि की है। वर्ष 2018 में कंपनी जहां 10,660 पिनकोड में पड़ने वाले पतों पर डिलीवरी दे सकती थी, वहीं अब 19,200 पिनकोड के तहत आने वाले पतों पर सामान की डिलीवरी कर सकती है। उन्होंने कहा कि त्योहारी मांग का दौर आने वाला है। कंपनी नए क्षेत्रों में पहुंच बना रही है। उनकी कोशिश देश के सभी पिनकोड तक डिलीवरी पहुंचाने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News