फ्लिपकार्ट, अमेजॉन पर हो सकती है कार्यवाही, कर रही हैं नियमों की उल्लंघना

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः त्योहारों के मौसम में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए जाने वाले ऑफर और कैशबैक की वजह से ब्रिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में नकली प्रोडक्ट में भी वृद्धि होती है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कहा है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन की कारोबार गतिविधियां प्रतिस्पर्धा नियमों के खिलाफ बताया है। उसने ऑनलाइन दुकानदारों के समूहीकरण के जरिए बाजार में वर्चस्व कायम किये जाने के आरोपों को भी खारिज किया।

सीसीआई ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि उभरते हुए ई-वाणिज्य बाजार में किसी भी तरह का हस्तक्षेप सोच-समझ कर किया जाना चाहिए ताकि नवोन्मेष पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े।  आयोग ने तेजी से बढ़ते ऑनलाइन बाजार में कथित अनुचित व्यापार गतिविधियों को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच यह बात कही है।  विभिन्न ई-वाणिज्य बाजारों पर सामानों की बिक्री करने वाले 2,000 से अधिक विक्रेताओं के समूह ऑल इंडिया ऑनलाइन वेंडर्स एसोसिएशन की शिकायत पर सीसीआई ने ये हालिया आदेश दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News