सिंगापुर की कंपनी से फ्लिपकार्ट को 3462 करोड़ रुपए का मिला निवेश

Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:07 AM (IST)

नई दिल्ली: वॉलमार्ट सर्मिथत कंपनी की ऑनलाइन शाखा फ्लिपकार्ट इंटरनेट को फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस सिंगापुर से 3,462 करोड़ रुपये की पूंजी मिली है। नियामकीय दस्तावेजों से इसकी जानकारी हुई। यह पूंजी निवेश दो चरणों में पूरा होगा। 

यह फ्लिपकार्ट को वित्तीय रूप से मजबूती प्रदान करेगा, जो कि अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के समक्ष पेश दस्तावेज में कहा गया, "कंपनी के शेयर जारी करने के 14 अगस्त 2018 के पत्र के अनुसार, कंपनी के निदेशक मंडल ने ए श्रेणी के 14,57,598 शेयर सिंगापुर की फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस प्राइवेट को आवंटित किये हैं। जिनका नकद मूल्य 30,07,02,46,740 रुपए है।"     

Pardeep

Advertising