वालमार्ट के साथ फ्लिपकार्ट की डील अंतिम दौर में

Saturday, May 05, 2018 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्लीः खुदरा क्षेत्र की बड़ी अमेरिकी कंपनी वालमार्ट द्वारा 12 अरब डॉलर में देश की सबसे बड़ी ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण सौदे की बातचीत अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार इसकी आधिकारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में की जा सकती है।

इस घटनाक्रम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा कि वालमार्ट भारतीय कंपनी में 72-73 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है। सौदे के प्रारुप को अंतिम रुप दिया जा चुका है। इस पर दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल से अनुमति ली जाएगी। सूत्र ने अपनी पहचान जाहिर किए जाने से मना कर दिया क्योंकि अभी बातचीत जारी है और यह गोपनीय है।

जानकारी की मुताबिक फ्लिपकार्ट ऑनलाइन सर्विसेस ने अपनी करीब 75 फीसदी हिस्सेदारी वालमार्ट के नेतृत्व वाले समूह को 15 अरब डॉलर में बेचने के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। 

Supreet Kaur

Advertising