फ्लिपकॉर्ट सौदा: वॉलमार्ट को नियामकीय मंजूरी के बाद ही कार्रवाई करेगा कर विभाग

Sunday, Jun 03, 2018 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकॉर्ट ने वॉलमार्ट के साथ अपने 16 अरब डॉलर के सौदे के बारे में ‘कुछ जानकारी’ कर आयकर विभाग को दी है लेकिन विभाग इस सौदे को नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद ही इस पर कर को लेकर कोई कार्रवाई करेगा। एक अधिकारी ने कहा कि विभाग कंपनी मिले विवरण पर अभी गौर कर रहा है। यह सौदा हो जाने के बाद नोटिस जारी कर विदहोल्डिंग कर (देश के बाहर रह रहे व्यक्ति/इकाई को भुगतान करते समय समय स्रोत पर की गई कर कटौती) का ब्यौरा मांगा जा सकता है।

कर विभाग ने पिछले महीने अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट को पत्र लिखा था कि वह आयकर कानून की धारा 195 (2) के तहत कर देनदारी के बारे में दिशानिर्देश के लिए अनुरोध कर सकती है। अधिकारी ने कहा कि फ्लिपकॉर्ट ने ‘कुछ जानकारी’ कर अधिकारियों को दी है जिसका अध्ययन किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘हमारी ओर से अभी किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं है। नियामकीय मंजूरी मिलने तक हम इंतजार करेंगे।’
 

jyoti choudhary

Advertising