Flipkart के CFO संजय बावेजा ने दिया इस्तीफा

Wednesday, Oct 26, 2016 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्लीः फ्लिपकार्ट के चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर (सी.एफ.ओ.) संजय बावेजा ने इस्तीफा दे दिया है। वह 2 साल पहले फ्लिपकार्ट से जुड़े थे। कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि वह 31 दिसंबर 2016 तक जुड़े रहेंगे। इसके साथ ही नए सी.एफ.ओ. की खोज भी शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, संजय बावेजा का फेस्टिव सीजन के बीच में अपने पद से इस्तीफा देना कंपनी के लिए बड़ा झटका है। वहीं, फ्लिपकार्ट और वालमार्ट के बीच हिस्सेदारी खरीदने की बात चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि वालमार्ट करीब 1 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर सकती है।

बावेजा ने सितंबर 2014 में ई-कॉमर्स कंपनी को ज्वाइन किया था। इसके पहले वे टाटा कम्युनिकेशंस से जुड़े थे। इससे पहले, फरवरी में कॉमर्स और एडवरटाइजिंग बिजनैस के हेड मुकेश बंसल और चीफ बिजनेस ऑफिसर अंकित नागौरी ने भी इस्तीफा दिया था। 9 महीने में 7 ऑफिसर्स ने छोड़ी कंपनी इससे पहले, फरवरी में कॉमर्स और एडवर्टाइजिंग बिजनैस के हेड मुकेश बंसल और चीफ बिजनैस ऑफिसर अंकित नागौरी ने भी इस्तीफा दे दिया था। अप्रैल में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पुनीत सोनी और वाइस प्रेसिडेंट-हेड ऑफ सेलर इकोसिस्टम मनीष माहेश्वरी ने भी कंपनी को छोड़ दी थी। इसके बाद, जुलाई में कंपनी से 2 ऑफिसर पेमेंट प्रोडक्ट हेड ललित सरना और मार्कीट डिविजन के प्रोडक्ट हेड सुनील गोपीनाथ ने रिजाइन किया था। वहीं, जुलाई महीने में ही राजिंदर शर्मा ने लीगल हेड के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 10 महीने पहले ही कंपनी को ज्वाइन किया था।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising