फ्लिपकार्ट पर 300 कामगारों की छंटनी का आरोप

Tuesday, Jan 01, 2019 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्लीः ऑनालाइन विक्रेताओं के एक संगठन ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के ऊपर करीब 300 लोगों को काम से निकालने का आरोप लगाया है। हालांकि फ्लिपकार्ट का कहना है कि इन कामगारों को त्योहारी मौसम के लिये तात्कालिक तौर पर तीसरे पक्ष के जरिए काम पर रखा गया था।

ऑल इंडिया ऑनालाइन वेंडर्स एसोसिएशन ने सोमवार को ट्वीट किया कि फ्लिपकार्ट और वालमार्ट की स्वामित्व वाली ईकार्ट की रोजगार संबंधी पद्धतियां जांच के दायरे में। खेड़ा में 300 कामगारों को निकाला गया। कई विक्रेताओं को प्रतिबंधित किया गया।

महात्मा गांधी ने 100 साल पहले खेड़ा से ही पहले सत्याग्रह की शुरुआत की थी। फ्लिकपार्ट ने एक बयान में कहा कि वह मौसमी मांग की पूॢत के लिये तीसरे पक्ष के जरिये तात्कालिक तौर पर लोगों को काम पर रखती है और इसे वह आगे भी जारी रखेगी।

Isha

Advertising