‘ग्राहकों की संख्या बढ़ाकर पांच करोड़ करेगी रिलायंस कैपिटल’

Sunday, Sep 04, 2016 - 06:36 PM (IST)

मुंबई : रिलायंस कैपिटल ने अपने ग्राहकों की संख्या को अगले 3-5 साल में बढ़ाकर मौजूदा दो करोड़ से बढाकर पांच करोड़ करने का लक्ष्य रखा है। रिलायंस कैपिटल के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शेयरधारकों को सालाना पत्र में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार कंपनी अगले 3-5 साल में 25,000 शहरों, कस्बों में पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

रिलायंस कैपिटल, अंबानी की अगुवाई वाले कारोबारी समूह की वित्तीय सेवा इकाई है। यह बीमा, म्युचुअल फंड, ब्रोकरेज व ग्राहक व आवास वित्त क्षेत्र में काम कर रही है। कंपनी इस समयावधि में अपने व्यापार भागीदारों की संख्या को भी बढाकर 10 लाख करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। अंबानी ने लिखा है,‘इन पहलों के साथ हम अपनी वृद्धि को तेज करेंगे और सभी के लिए उल्लेखनीय मूल्य सृजन करेंगे।’ 
 
Advertising