1 अप्रैल को SBI की अनुशंगी इकाईयों का होगा अधिग्रहण

Friday, Feb 24, 2017 - 09:46 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पांच अनुशंगी इकाईयों का अधिग्रहण एक अप्रैल को होगा। सरकार द्वारा आज प्रकाशित गजट नोटिफिकेशनों में कहा गया है कि एसबीआई की अनुशंगी इकाईयों स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद तथा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का एसबीआई द्वारा अधिग्रहण एक अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा। पांचों इकाईयों की परिसंपत्तियां, देनदारियां तथा अनका पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर एसबीआई के पास चला जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 फरवरी को अधिग्रहण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

आदेश के अनुसार अनुशंगी इकाइयों के निदेशकों तथा प्रोवेशनरी कर्मचारियों/अधिकारियों को छोड़कर अन्य सभी कर्मचारियों /अधिकारियों को एसबीआई के पेरोल पर ले लिया जाएगा। हालांकि इनके पास नौकरी छोड़ने का भी विकल्प होगा, लेकिन उस स्थिति में उन्हें कोई नोटिस या क्षतिपूर्ति नहीं दी जाएगी।  

Advertising