टेक महिंद्रा में छंटनी किए जाने पर FITE ने श्रमायुक्त से हस्तक्षेप की मांग की

Wednesday, May 31, 2017 - 03:45 PM (IST)

पुणेः फोरम फॉर आईटी एंप्लॉयीज (एफआईटीई) ने महाराष्ट्र के श्रमायुक्त से आग्रह किया है कि वह टेक महिंद्रा में कर्मचारियों की अवैध छंटनी रोकने के लिए तत्काल आदेश जारी करे और प्रबंधन एवं कर्मचारियों के बीच समझौता स्थापित करें। 

एफआईटीई के पुणे चैप्टर के एलावरासन राजा ने श्रमायुक्त के पास भेजी याचिका में कहा है, ‘‘एफआईटीई की आेर से हमारा आपसे अनुरोध है कि आप (श्रमायुक्त) हस्तक्षेप करते हुए टेक महिंद्रा के प्राधिकारियों को अवैध छंटनी से रोकने का आदेश जारी करें।’’  हालांकि टेक महिंद्रा ने छंटनी के दावों से इनकार किया है। 

उसका कहना है, ‘‘मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में कारोबार की बदलती जरूरतों के मुताबिक हम अपनी रणनीति को लागू करना जारी रखेेंगे। एक प्रदर्शन आधारित संगठन के आधार पर हम अपने कर्मचारियों का नियमित आकलन करते हैं और आवश्यकत कदम उठाते हैं।’’ 

Advertising