फिच ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग को उन्नत किया

Friday, Jun 26, 2020 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्लीः फिच रेटिंग्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रेटिंग को 'बीबीबी' से उन्नत करते हुए इसे 'बीबीबी प्लस' कर दिया है क्योंकि उसकी दूरसंचार कंपनी जियो में 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी बिक्री तथा राइट इश्यू से 53,124 करोड़ रुपए जुटाने के बाद कंपनी के वित्तीय प्रोफ़ाइल में सुधार हुआ है। 

रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘फिच रेटिंग्स ने भारत स्थित आरआईएल की दीर्घकालिक स्थानीय-मुद्रा जारीकर्ता डिफ़ॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को 'बीबीबी' से उन्नत करते हुए 'बीबीबी प्लस' कर दिया है। परिदृश्य स्थिर है।'' ठीक उसी समय, एजेंसी ने आरआईएल के दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा आईडीआर को स्थिर परिदृष्य के साथ 'बीबीबी नकारात्मक' होने की पुष्टि की है। 'बीबीबी' रेटिंग दर्शाती है कि मौजूदा समय में चूक होने का जोखिम काफी कम हैं। 


 

jyoti choudhary

Advertising