Fitch ने भारतीय बैकों की पिछली रेटिंग रखी बरकरार

Thursday, Nov 30, 2017 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः  क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने भारतीय बैकों की पिछली रेटिंग बीबीबी- को ही बरकरार रखा है। फिच के मुताबिक भारतीय बैंकों पर अभी निगेटिव आउटलुक है।

फिच ने माना है कि रीकैपिटलाइजेशन के बाद सरकारी बैंकों में सुधार संभव है। साथ ही 2018 में बैंकिंग सेक्टर पर स्टेबल आउटलुक संभव है। फिच ने भारतीय बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद जताई है।

Advertising