फिच ने घटाई एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक की रेटिंग

Saturday, Jun 16, 2018 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने जोखिम नियंत्राण व्यवस्था में खामियों के आधार पर आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक की रेटिंग घटाई है। एजेंसी ने जहां एक्सिस बैंक के मामले में परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक किया है जबकि आईसीआईसीआई बैंक की ‘सपोर्ट रेटिंग’ को कम कर ‘2’ से ‘3‘ कर दिया है। साथ ही ‘सपोर्ट रेटिंग फ्लोर’ को ‘ बीबी माइनस’ से घटाकर ‘बीबी प्लस’ कर दिया है।

फिच ने कहा, ‘‘दोनों बैंकों में जोखिम नियंत्रण को लेकर जोखिम दिखता है। आईसीआईसीआई बैंक में कर्ज वितरण में हितों के टकराव को लेकर जारी सीबीआई जांच को देखते हुए बैंक में संचालन व्यवस्था की ओर प्राधिकरण का ध्यान गया है।’’ रिपोर्ट में यह भी कहा कि जांच में अगर कोई प्रतिकूल चीजें पाई जाती है, उससे साख को खतरा हो सकता है। एक्सिस बैंक को लेकर अपने परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक करते हुए एजेंसी ने कहा कि इसका कारण एनपीए का बढ़ना तथा पूंजी डाले जाने के बावजूद किसी समस्या से निपटने के लिए पूंजी की सीमित मात्रा है।       

Supreet Kaur

Advertising