फिच ने घटाई RCom की रेटिंग

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्ज के बोझ से दबी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के लिए बुरी खबरों का अंत नहीं हो रहा है। मूडीज और इकरा के बाद अब फिच ने भी कंपनी की रेटिंग घटा दी है। डिफॉल्ट की आशंका बढ़ने के कारण फिच ने रिलायंस कम्युनिकेशंस की रेटिंग बी+ से घटाकर ट्रिपल सी (सी.सी.सी.) कर दी है।

फिच की रेटिंग के मुताबिक ट्रिपल सी डिफॉल्ट कैटेगरी से एक स्टेप ऊपर की कैटेगरी है। फिच बी और सी कैटेगरी को आम तौर पर नॉन इन्वेस्टमेंट कैटेगरी में डालता है। पहले फिच ने कंपनी को बी प्लस कैटेगरी दी थी। ये बी कैटेगरी में शामिल 6 सब कैटेगरी में नीचे से तीसरी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News